Monday, December 23, 2024
spot_img

Top 5 news

Related Posts

 5 बच्चों की संस्था ने जमा की एक साल की फीस

 5 बच्चों की संस्था ने जमा की एक साल की फीस,लोक चेतना के बैनर तले हुआ कार्यक्रम

सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ने जताया आभार

जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में लोक चेतना संस्था ने बरनवाल आभूषण भण्डार के सौजन्य से 5 बच्चों की एक वर्ष की फीस जमा कर दी। इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों ने संस्था के प्रति आभार प्रकट किया। बता दें कि संस्था के प्रदेश संगठन मंत्री निशांत बरनवाल ने गरीब, असहाय बच्चों को धन के अभाव में स्कूल छोड़ते देख एक नई पहल शुरू की। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अजय कुमार पाण्डेय को 5 बच्चों की एक वर्ष की फीस जमा कर दी। इन बच्चों में कक्षा 7 की संगीता राजभर पुत्री स्व. राम नारायण राजभर निवासी दुधौड़ा, कक्षा 4 के शिवम् राजभर पुत्र स्व. डब्लू राजभर निवासी दुधौड़ा, कक्षा 1 के शुभम राजभर पुत्र डब्लू राजभर निवासी दुधौड़ा, कक्षा 3 की प्रियंका राजभर पुत्री अशोक राजभर निवासी दुधौड़ा व कक्षा 3 के सचिन कुमार पुत्र आनन्द निवासी बहिरी पतरही शामिल हैं।

श्री बरनवाल ने कहा कि हम भी यहां के पुरातन छात्र हैं, यहां मेरा गहरा लगाव है। हम लोगों से आग्रह करते हैं कि आपके क्षेत्र में जो भी विद्यालय हैं जहां गरीब, असहाय बच्चे हैं जो फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। उनके लिए आगे आएं। इस कार्य में नई दिल्ली के पुनीत अरोड़ा, निकिता पराशर, नेहा गुप्ता एवं बरनवाल आभूषण भण्डार पतरही निखिल बरनवाल का योगदान रहा। इस मौके पर विद्यालय समिति के संरक्षक रामजी बरनवाल, प्रबंधक उमाशंकर सिंह, ग्राम प्रधान चंद्रकेश जायसवाल, संस्था के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह, सिद्धेश्वर तिवारी, आनन्द चौबे, राजेश कुमार श्यामू, साहिल, अजय कुमार पाण्डेय प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के स्टॉप व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular news

spot_img