BIGG BOSS SEASON 18 जौनपुर: बिग बॉस सीजन 18 सलमान खान को वीकेंड के वार में भोजपुरी सुपरस्टार गोरखपुर से सांसद रवि किशन रिप्लेस करेंगे। वीकेंड का वार सेगमेंट,हाय दईया,रवि भैया के साथ गर्दा उड़ाएंगे। सांसद रवि किशन के जौनपुर के मिडिया प्रभारी अनुराग दुबे ने बताया कि अभिनेता व सांसद रवि किशन Bigg Boss Season 18 में शामिल होंगें ।अभिनेता व सांसद के पैतृक गांव केराकत क्षेत्र के बिसुई बराई गांव समेत जिले भर के भोजपुरिया हिन्दी भाषी के लोगों में खुशी का माहौल है। इसका प्रसारण आज रविवार की रात 10 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारण होगा ।अभिनेता व सांसद रवि किशन का शो में आना ताजगी भरा ट्विस्ट है। हर रविवार रवि भैया के साथ गर्दा उड़ा देंगे सेगमेंट में दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा।रवि किशन बिग बॉस के पहले सीजन में चर्चित कंटेस्टेंट रह चुके हैं। वह उस सीजन के फाइनल तक पहुंचे थे ।उनकी मजाकिया बातचीत, दर्शकों से कनेक्ट होने का अंदाज और बेबाकी ने तब भी दर्शकों का दिल जीता था। इतना ही नहीं, रवि किशन पहले भी बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 में गेस्ट होस्ट के रूप में नजर आ चुके हैं। रवि किशन के बिग बॉस सीजन 18 में शामिल होने से भोजपुरी भाषी क्षेत्रों में शो को काफी नए दर्शक भी मिलेंगे।