जौनपुर शहर में भारी वाहनों का पूर्ण रूप से प्रवेश वर्जित है: JAUNPUR NEWS
JAUNPUR NEWS:जौनपुर महाकुंभ की आवश्यक तैयारियां के संबंध में डॉ0 दिनेश चन्द्र,जिलाधिकारी जौनपुर व डॉ0 कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक द्वारा समीक्षा बैठक कार्यालय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर में संपन्न । बैठक में पीडब्ल्यूडी केअधिकारियों से सड़कों के मरम्मत,साइनेज बोर्ड, डिवाइडर पेंटिंग, सड़कों के ब्लैक टॉप कराए जाने आदि के संबंध में जानकारी ली गयी।यातायात व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए यातायात प्रबंधन व्यवस्था व्यवस्था हेतु निर्देश दिये गये।आगामी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आने जाने को लेकर मुख्य स्नान/पर्व के दौरान जौनपुर शहरी क्षेत्र का डायवर्सन प्लान के मुताबिक कर दिया गया है जिसके क्रम में
मकर संक्रांति 14.01.2025
मौनी अमावस्या 29.01.2025
बसंत पंचमी 03.02.2025
माघी पूर्णिमा 12.02.2025
महाशिवरात्रि 26.02.2025
नोटः- सभी मुख्य स्नान पर्व से दो दिन पहले से मुख्य स्नान पर्व से दो दिन बाद तक शहरी क्षेत्र के लिये निम्नलिखित डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगा व जौनपुर शहर में बड़े/भारी वाहनों का पुर्ण रुप से प्रवेश वर्जित हैः-
डायवर्जनः-
1- भदोही रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े/भारी वाहन कोः- मडियाहु से जलालपुर,थानागद्दी, केराकत के रास्ते प्रसाद तिराहा व खुज्जी मोड़ तिराहा होते हुए आजमगढ़ की तरफ जायेंगे ।
2- वाराणसी रोड से आजमगढ़, मऊ,गोरखपुर के तरफ जाने वाले बड़ेभारी वाहनों कोः- जलालपुर चौराहै से दाहिने होकर थाना गद्दी के रास्ते केराकत, प्रसाद तिराहा, आजमगढ़ होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगें ।
3- आजमगढ़ रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े/भारी वाहनों कोः- प्रसाद तिराहे से केराकत, थानागद्दी, जलालपुर चौराहे से अपने गंतव्य को जायेंगें ।
4- शाहगंज रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े/भारी वाहनों कोः- शाहगंज से, बदलापुर चौराहा, से अपने गंतव्य को जायेंगें ।
5- प्रयागराज रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े/भारी वाहनों कोः- मछलीशहर से सिकरारा से पकड़ी हाइवे से जलालपुर चौराहा/बदलापुर चौराहा कि तरफ डायवर्ड किया जायेगा ।
6- सुल्तानपुर के तरफ से आने वाले बड़े/भारी वाहन काःअलीगंज तिराहा से शहर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित होगा । सभी वाहन हाइवे पकड़कर ही अपने गंतव्य को जायेंगें।