Monday, December 23, 2024
spot_img

Top 5 news

Related Posts

विलुप्त नदियों का भू- पुरातत्व अध्ययन किया जायेगा

घाघरा-गोमती दो विलुप्त नदियों का होगा अध्ययन


जौनपुर :वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान के भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग में सोमवार को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के भू,पुरातत्व एवं पुरावनस्पति वैज्ञानिकों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय,वराणसी द्वारा प्रायोजित इंस्टिट्यूट ऑफ़ एमिनांस  परियोजना के अंतर्गत एक बहु-विषयक शोध पर चर्चा की गयी।
इस बैठक में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की प्राचीन इतिहास विभाग की प्रो.पुष्पलता सिंह, भौमिकी विभाग के डा. आलोक कुमार,पूर्वांचल विश्वविद्यालय भू एवं ग्रहीय विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. नीरज अवस्थी, बीरबल साहनी पुरा विज्ञान संस्थान, लखनऊ के युवा वैज्ञानिक संध्या मिश्रा, सविता अवस्थी तथा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शोधार्थी शामिल हुए ।
प्रो. पुष्प लता सिंह ने कहा कि इस शोध परियोजना में घाघरा-गोमती दो आब की विलुप्त नदियों का भू- पुरातत्व अध्ययन किया जायेगा। घाघरा-गोमती दोआब क्षेत्र में कई निष्क्रिय नदियाँ धाराएँ हैं, जो पूरी तरह तलछट से भर चुकी है और जिसमें जल का प्रवाह बहुत काल से बन्द हो चुका है। वर्तमान में ऐसी नदियाँ छोटी-बड़ी झीलों के रूप में मौजूद हैं। पुरातत्त्व सर्वेक्षणों एवं अध्ययनों के अनुसार इन छोटी नदियों और झीलों के किनारे मानव सभ्यता के इतिहास के प्रमाण मिलते है। इस शोध के अंतर्गत भूविज्ञान और पुरातत्व विज्ञान की तकनीकों और विषय-वस्तु का उपयोग कर ये जानने का प्रयास किया जायेगा. कब और क्यों ये नदियाँ मरने के कगार पर आ गई और इनसे आस-पास रह रही मानव सभ्यता पर क्या प्रभाव पड़ा।
डा.आलोक कुमार ने कहा कि इस शोध में विभिन्न संस्थानों के आपसी सहयोग से झीलों की तलछट कोर का कालानुक्रमिक अध्ययन कर गंगा के मैदानी क्षेत्रों, विशेषकर घाघरा-गोमती दोआब में पिछले कुछ हजार वर्षों से हो रही भूवैज्ञानिक,जलवायु एवं पुरातात्विक गतिविधियों तथा उनके बीच के परस्पर संबंधों को समझने का प्रयास किया जायेगा।
कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने कहा कि जौनपुर के लिए यह शोध बहुत ही महत्वपूर्ण होगा उन्होंने शोध टीम के सदस्यों से चर्चा की. रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार यादव ने सभी का स्वागत किया. इस शोध कार्य में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय,बीरबल साहनी पुरा विज्ञान संस्थान,लखनऊ तथा रज्जू भैया संस्थान, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के शामिल होने पर भू एवं ग्रहीय विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा नीरज अवस्थी ने धन्यवाद दिया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular news

spot_img