Gomti Mahotsav concludes with various types of national traditional programs jaunpur :
जौनपुर :सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था मां फाउंडेशन व फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन द्वारा गोमती नदी के प्रतिमा विसर्जन घाट पर आयोजित गोमती महोत्सव की समापन संध्या पर संस्कृतिक कार्यक्रमों को देख झूम उठे श्रोतागण। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव मंत्री स्वतंत्र प्रभार, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा, संस्था के प्रधान संरक्षक व व्यापारी नेता इन्द्रभान सिंह ‘इंदु’ डा.मधुकर तिवारी व पप्पू माली ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात सेवा भारती द्वारा आयोजित राम कथा की सफलता की कामना से साथ 1111 आटे से निर्मित दीप दान आदि गंगा माँ गोमती में किया गया।
संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति अन्य राज्य,जनपदों सहित जौनपुर के कलाकारों द्वारा प्रचलित लोक कला, लोक संगीत,लोक विधाओं का प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर श्रोता व अतिथि मंत्रमुग्ध हो उठे जिसमें प्रमुख रूप से अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक रविंद्र सिंह ज्योति,रोहतास बिहार से आई भजन गायिका मंदाकिनी मिश्रा, देवरिया से आए सुर संग्राम फेम राकेश तिवारी,सविता मौर्य गुंजन, सेजल ठाकुर वाराणसी, नीतेश सिंह रशिक, अवधि स्टार अनुराग पंडित, सूफी गायक जुबेर खान ने प्रस्तुति दी वहीँ डी.बी.यस. इंटर कॉलेज की छात्र एवं छात्राओं द्वारा हिंदी व संस्कृत भाषा में सामुहिक रूप से गायन प्रस्तुत किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा वहीँ पिक्टोरियल डांस ग्रुप की राजस्थानी प्रस्तुति घूमर नृत्य ने हर किसी का दिल जीत लिया ।
सांस्कृतिक क्षेत्र में अपने विधा का लोहा मनवाने वाले अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक रविंद्र सिंह ‘ज्योति’ लेखक मृत्युंजय सिंह ‘सिप्पी’,मुकेश अस्थान, मनोज दुबे ‘मंजुल’,संगीत घराने से पंडित गोविंद मिश्रा व सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट कार्य कर रहे डॉ.आलोक सिंह, अतुल सिंह व विकास तिवारी ‘शांडिल्य’ को सम्मानित किया गया। आयोजक संस्था संरक्षक पप्पू माली व वरिष्ठ पत्रकार डॉ मधुकर तिवारी, उपाध्यक्ष सुधांशु सिंह, प्रणविजय सिंह, अजय यादव व नित्यानंद पांडेय ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया पत्रकार संजय अस्थाना,पत्रकार दीपक श्रीवास्तव,जिग्नेश मौर्य,अगम यादव, मोहित उपाध्याय,संतोष यादव ने आभार व्यक्त किया व संचालन मिमिक्री आर्टिस्ट मनीष रावत व सलमान शेख ने संयुक्त रूप से किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.मनोज सिंह वत्स, निखिलेश सिंह,डॉ.आलोक यादव, डॉ.उत्तम गुप्ता, डॉ.रोबिन सिंह, बंदेश सिंह,देवेन्द्र खरे, महफूज अली सिद्दीकी, छोटेलाल श्रीमाली, सूरज सोनी डॉ.अपूर्व सिंह, चंद्रभान सिंह, राकेश सिंह, विनय सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।