Monday, December 23, 2024
spot_img

Top 5 news

Related Posts

हेल्दी बेबी शो 14 माह की राम्या को मिला पहला स्थान

शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ ‘हेल्दी बेबी शो’, 14 माह की राम्या को मिला पहला स्थान

शाहगंज[ जौनपुर ] शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर बुधवार को आयोजित हेल्दी बेबी शो मे दो वर्ष तक के कुल 21 बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ प्रतिभाग किया। प्रतिभागी बच्चों में की प्रियंका मिश्रा पुत्री राम्या (1 6माह) प्रथम स्थान पर रही और सबसे स्वस्थ बच्चा घोषित हुई।हिना का पुत्र इब्राहिम (18 माह) को द्वितीय तथा डॉ नीतू शुक्ला पुत्र आरो ( 2 वर्ष) को तृतीय पुरस्कार मिला ।

इसके अलावा अन्य बच्चों के माता और पिता भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बेहद खुश दिखे। राम्या की मां प्रियका मिश्रा ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान यह जानने का प्रयास किया गया कि हम अपने बच्चे की देखभाल कैसे कर रहे हैं। बच्चा पैदा होने के एक घंटे के अंदर मां का दूध पिलाया कि नहीं। बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए उसे क्या-क्या खिलाना चाहिए। सीएचसी शाहगंज के अधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी ने समस्त बच्चों के अभिभावकों का उत्साहवर्धन करते हुए अपना निर्णय सुनाया । साथ ही विशेष देखभाल के लिए आवश्यक परामर्श भी दिया। इसके साथ ही जन जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें डॉ . आकांक्षा सिंह महिला रोग विशेषज्ञ , डॉ . नीतू शुक्ला , महिला रोग विशेषज्ञ ने इस आयोजन के उद्देश्य के बार में विस्तार से जानकारी दी ।

गोष्ठी में अधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी ने बताया कि हेल्दी बेबी शो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में दो वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को स्वास्थ्य के मानकों के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित करना है। यह शिशु मृत्यु दर कम करने का एक प्रयास है।

पोषण के प्रथम हजार दिन बेहद जरूरी- डॉ . आकांक्षा सिंह ने बताया कि कुपोषण का प्रभाव गर्भ में पल रहे शिशु व उसके जीवन के पहले दो वर्षों पर सबसे अधिक पड़ता है। इसके बाद प्रयास करने पर भी कुपोषण को दूर करना कठिन हो जाता है। गर्भधारण से लेकर जीवन के पहले दो साल की अवधि अर्थात जीवन के पहले 1,000 दिन पोषण की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह अवधि बच्चों के सुपोषित भविष्य की नींव रखने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। इसके लिए आवश्यक है कि समाज और परिवार में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को संतुलित व करना पौष्टिक आहार देने के प्रति जागरूकता बढ़े।

डॉ. नीतू शुक्ला ने बताया कि नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दो वर्ष तक के बच्चों को उनकी आयु के आधार पर वजन, टीकाकरण, कोलेस्ट्रम फीडिंग (मां का पहला गाढ़ा पीला दूध), छह माह तक सिर्फ स्तनपान, छह माह के बाद अतिरिक्त अनुपूरक आहार के बारे में अभिभावकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।सभी का आभार प्रदर्शन अधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी ने किया कार्यक्रम में डॉ.हरि ओम मौर्या, डॉ .आर बी यादव, डॉ . जमुलुद्दीन ,डॉ.आर के वर्मा, के साथ स्टाफ नर्स, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular news

spot_img