JAUNPUR NEWS जौनपुर 06 जनवरी: कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यालय 14 जनवरी तक बंद रहेंगे जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के दृष्टिगत 7 जनवरी से 14 जनवरी तक कक्षा 9 से 12 तक के समस्त बोर्ड के संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु अवकाश रहेगा। पूर्व से निर्धारित प्रायोगिकअन्य परीक्षाएं पूर्ववत होगी। शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
JAUNPUR NEWS 2 -अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लो0 नि0 वि0 जौनपुर ने अवगत कराया है कि महाकुंभ के दृष्टिगत पीपा पुल जनपद जौनपुर में अचला देवी घाट एवं मियांपुर के बीच संपर्क मार्ग के आगे गोमती नदी पर तथा मुबारकपुर से खानपुर संपर्क मार्ग के आगे गोमती नदी के बलुआ घाट पर पांटून सेतु की सामग्री जनपद प्रयागराज भेजा गया है, जिससे 6 जनवरी 2025 से 28 फरवरी तक पीपा पुल बंद रहेगा।