Monday, December 23, 2024
spot_img

Top 5 news

Related Posts

JAUNPUR NEWS : प्रसूताओं के भुगतान को लेकर डीएम हुए नाराज

JAUNPUR NEWS जौनपुर : जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जननी सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसूताओं के भुगतान के संदर्भ में सिरकोनी में मात्र 80 प्रतिशत तथा जिला महिला चिकित्सालय में 88 प्रतिशत ही भुगतान पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और प्रसूताओं के बैंक अकाउंट खुलवाकर तथा उनकी जानकारी लेकर शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने प्रसव इकाइयों पर उपलब्ध मानव संसाधन,दवाओं की उपलब्धता, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, एफआरयू,सरकारी इकाई में प्रसव का विवरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,आरबीएसके,आरसीएच पोर्टल पर डाटा फीडिंग,राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम, टीकाकरण आदि की समीक्षा करते हुए कटघरा में मात्र 80% टीकाकरण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तथा संबंधित एमओआईसी के अनुपस्थित रहने पर कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। सिरकोनी में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एएनसी प्राप्त पंजीकृत महिलाओं का कम प्रतिशत होने पर इसे बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा आरबीएसके में सराहनीय कार्य किए जाने पर एमओआईसी बरसठी को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।
JAUNPUR NEWS ;

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular news

spot_img