जौनपुर मे जल्द बनेगी सुरजू द सेवियर हिन्द अवधी फिल्म
जौनपुर। सुरजू द सेवियर एक कामर्शियल हिंदी-अवधी फ़िल्म का नगर के एक होटल में बुधवार को शुभ मुहूर्त हुआ। वाई 2 एम बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता युवराज मौर्या हैं। फ़िल्म के लेखक-निर्देशक आनंद ने बताया कि फिल्म की प्रमुख भूमिका में युवराज मौर्य है युवराज फिल्म के हीरो है उनके अलावा सुरजू भी एक पात्र है । सुरजू एक कम पढा लिखा व्यक्ति है जो समाज और राजनीति की अच्छी समझ रखता है। सुरजू समता मूलक समाज का पक्षधर है और परिवार वादी राजनीति से घृणा करता है। इसी मन से सुरजू नायक का रक्षक बनता है।
फ़िल्म में सुरजु की भूमिका में अवनीश तिवारी, है हीरो युवराज मौर्य, हिरोइन रूपा मिश्रा है व अन्य भूमिका में मुकुल सिंह, संजय पाण्डेय, हैफ़िल्म मारधाड़ एक्शन से भरपूर होगी जिसमें लगभग चार गाने होंगे। यह फिल्म अश्लीलता से दूर होगी।अवधि हिंदी फिल्म सुरजू सेवियर के डायरेक्टर इन फोटोग्राफी चंद्रिका प्रसाद गुप्ता, प्रोडक्शन विनायक तिवारी: आदि मौजूद रहे।