Monday, December 23, 2024
spot_img

Top 5 news

Related Posts

glamorous face of India बनी नित्या उपाध्याय  

Nitya Upadhyay becomes the glamorous face of India

वाराणसी :खुशी सिंह एकता ऑर्गेनाइज़ेशन के बैनर तले मिस मिसेस एड किड्स ग्लैमरस फेस ऑफ़ इंडिया का बीते 29 सितंबर को वाराणसी के  ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। जिसमें सेलिब्रिटी के तौर पर मिस फेमिना। मान्या  सिंह मौजूद रही और जजिश के तौर पर डिंपल डिसूजा अथवा अंजू यादव  अजय गुप्ता और अरशद जाकी न्यूज़ ट्वेंटी फोर एडिटर रहे। इस प्रतियोगिता में तीनों राउंड हुए 1st ट्रेडिशन राउंड दूसरा राउंड टैलेंट राउंड और लास्ट राउंड जिसमें वेस्टर्न कल्चर रेमबॉक रहा जजेस ने प्रश्न उत्तर भी किए। glamorous face of India मिस केटेगरी में नित्य उपाध्याय विनर रहीं और फर्स्ट रनर अप हर्षता  श्रीवास्तव ,सेकंड रनर अप अनुपमा रही अथवा मिसेज। कैटेगरी में खुशी सिंह विन रही अथवा फर्श रनरअप सोनी रहीं और मिस्टर कैटेगरी में श्यामदेपाण्डेय विजेता रहे।

glamorous face of India
glamorous face of India

फर्स्ट रंनर अप राहुल अथवा सेकंड रनर अप आयुष्मान रहे स्टेट विनर सुहानी सिंह डिस्ट्रिक विनर अनुष्का सिंह रही ओर मिस्टर में स्टेट विनर आर्यन सिंह ओर डिस्ट्रिक विनर अल्तमश रहे वहीं किड्स में ओझल, प्रियांशी गुप्ता मायुख शिवाजी महेश्री विनर रहे अन्य टाइटल्स में प्रतिभागी स्टेट अथवा शो ओपनर ड्रष्टि तिवारी रही अथवा पारुल सहगल और आयुष राज शो ओपनर के तौर पर रहे। बहुत सारे टाइटल दिए गए। शो जिसमे 35 मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया आर्यन अंकित आयुष डिस्ट्रिक विनर रहे ऑर्गेनाइजर एकता तिवारी और प्रशांत सर ने बताया ये शो गर्ल्स ओर बॉयज को एक प्लेटफॉर्म देने के लिए किया जा रहा है।आगे भी उनके और प्रोग्रामस आयोजित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular news

spot_img