Monday, December 23, 2024
spot_img

Top 5 news

Related Posts

WHATSAPP परअब आवाज से एडिट होगी फोटो x पर ब्लॉक होने पर भी देख सकेंगे पोस्ट

WHATSAPP : व्हाट्सऐप परअब आवाज से एडिट होगी फोटो x ब्लॉक होने पर भी देख सकेंगे पोस्ट

WHATSAPP पर एक और फीचर आ गया है क्या आप जानते है कि इसके जरिये यूजर जल्द ही फोटो को अपनी आवाज से एडिट कर सकते है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ,व्हाट्सऐप पर वेवफॉर्म बटन दबाकर मेटा एआई से बात करनी होगी। उसके बाद यूजर को फोटो एडिट करने के लिए कहना होगा। इसके अलावा फोटोज से बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं। मेटा एआई से सवाल पूछ सकते हैं जैसे कि यह क्या है, यह फोटो कहां लिया गया है आदि। यह फीचर अभी व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध है।

गूगल ने एक और नया फीचर लांच किया है।

गूगल एक नया फीचर पेश किया है। इसके जरिये बिल्डिंग, सड़क या किसी खास जगह पर उस समय को देख सकते हैं, जिस समय आप थे भी नहीं। यूजर स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर आसानी से देख सकते हैं कि कोई खास जगह 20 साल पहले कैसी नजर आती थी। कंपनी ने कहा कि मैप सर्विसेज के अंदर टाइम मशीन फीचर को G जोड़ा गया है। बर्लिन, लंदन, पेरिस जैसी शहरों की खास जगह को 1930 के बाद से आज तक देखा जा सकता है।

X ब्लॉक होने के बाद भी देख पाएंगे पोस्ट

सोशल मीडिया मंच एक्स पर ब्लॉक होने के बाद भी यूजर पोस्ट देख सकेंगे। X हालांकि यूजर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते हैं। अगर किसी ऐसे व्यक्ति का प्रोफाइल देखना है, जिसने ब्लॉक किया है तो प्रोफाइल देखने की कोशिश करते समय एक्स आप ब्लॉक हैं जैसा मैसेज दिखाएगा। मस्क ने कहा था कि यह इस फीचर को कोई मतलब नहीं बनता है। अभी भी ब्लॉक किया गया व्यक्ति सिर्फ पोस्ट को देख पाएगा। पोस्ट को रिपोस्ट या फिर लाइक जैसे किसी भी चीज में शामिल नहीं हो सकेगा।

ईमेल का जवाब देगा नया फीचर

जीमेल पर कमाल का फीचर मिल रहा है। इसका नाम है कॉन्टेक्स्टुअल स्मार्ट रिप्लाई। इससे यूजर बिना टाइप किए किसी भी मेल का रिप्लाई दे सकते हैं। यह ईमेल का जवाब देने के लिए गूगल जेमिनी की मदद लेता है। यूजर को जीमेल में नीचे की ओर रिप्लाई सजेशन दिखाई देंगे। इनमें से किसी एक को चुनने के बाद फीचर ईमेल का पूरा जवाब तैयार कर देगा, जिसे आप सेंडर को बड़ी आसानी के साथ भेज सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular news

spot_img