Monday, December 23, 2024
spot_img

Top 5 news

Related Posts

शराब की दुकानों को खोले जाने का समय प्रातः 10: बजे से रात्रि 11: बजे तक                            

शराब की दुकानों को खोले जाने का समय प्रातः 10: बजे से रात्रि 11: बजे तक

जौनपुर; जिलाधिकारी लाइसेंस प्राधिकारी डा० दिनेश चन्द्र ने अवगत कराया है कि आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के अन्तर्गत यह निर्णय लिया गया है कि क्रिसमस के उत्सव 25 दिसम्बर  के एक दिन पूर्व से अर्थात दिनांक 24 दिसम्बर 2024 व 25 दिसम्बर 2024 को तथा नव वर्ष के अवसर पर मनाये जाने वाले उत्सव अर्थात 31 दिसम्बर  को दुकानों को खोले जाने का समय प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है। उक्त निर्देश के अनुपालन में क्रिसमस के उत्सव 25 दिसम्बर 2024 के एक दिन पूर्व से अर्थात 24 दिसम्बर 2024 व 25 दिसम्बर को तथा नव वर्ष के अवसर पर मनाये जाने वाले उत्सव अर्थात 31 दिसम्बर को जनपद की समस्त फुटकर दुकानों को खोले जाने का समय प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक के लिए किया जाता है।

JAUNPUR NEWS N0-2   जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि रजिस्ट्रार निरीक्षक उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, 704 जवाहर भवन लखनऊ द्वारा परीक्षा वर्ष 2025 हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से अन्तिम तिथि 28 दिसम्बर 2024 व आवेदन पत्र Online मदरसा पोर्टल पर भरने की अन्तिम तिथि 02 जनवरी 2025 निर्धारित की गयी है। तथा अपेक्षा की जाती है कि परीक्षार्थी द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क राजकीय कोष में जमा कर दिया गया है तथा मदरसे द्वारा अपनी मान्यता स्तर तक अर्थात् मदरसें को जिस स्तर तक मान्यता प्राप्त है, उसी स्तर तक परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल पर भरें है, इसकी पुष्टि हो जाने के उपरान्त ही आवेदन पत्र अपने स्तर से अग्रसारित करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular news

spot_img