Sunday, December 22, 2024
spot_img

Top 5 news

Related Posts

JAUNPUR NEWS : मानक के विपरीत कराया जा रहा सड़क निर्माण

मानक के विपरीत कराया जा रहा सड़क निर्माण का कार्य,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल !

JAUNPUR NEWS जौनपुर। नगर पंचायत कजगांव एक बार फिर अपने कारनामा के चलते चर्चा में आ गया|प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त नगर पंचायत के नई बाजार वार्ड के पटेल बस्ती में सलखापुर सम्पर्क मार्ग से रामआसरे गौतम के मकान तक नगर पंचायत द्वारा सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है|सड़क को पुरी तरह से मानक के विपरीत बनता देखकर वार्डवासियों ने सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को देकर बन रहे सड़क का विडियों बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया| विडियों सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है l

बताया जाता हैं कि यह सड़क आज से लगभग छ:माह पूर्व बनाया जा रहा था| मानक के अनुसार न रहने पर नगरवासियों के प्रदर्शन करने के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अधिशासी अधिकारी ने उस समय ठेकेदार से काम को रोकने का आदेश दिया था|अब एक बार फिर जब उस सड़क पर पुनः कार्य लगाया गया तो उसी तरह से फिर मानक को ताख पर रखकर ठेकेदार इस सड़क का निर्माण फिर से करा रहा है इस सड़क के प्रति नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सहित सभी जिम्मेदार कुम्भकर्णी निद्रा में लीन हैं l TOCHINDI NEWS JAUNPUR

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular news

spot_img