Monday, December 23, 2024
spot_img

Top 5 news

Related Posts

विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट के लिए  मिला अनुदान

जौनपुर.वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को  सीएसटी उत्तर प्रदेश इंजीनियरिंग छात्र प्रोजेक्ट अनुदान 2024-25 के अंतर्गत अनुदान प्राप्त हुआ। अनुदान प्राप्त करने वाले छात्रों एवं उनके प्रोजेक्ट निर्देशक  को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.  वंदना सिंह ने भी शुभकामनाएं दिया ।

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर  प्रवीण कुमार पाण्डेय के निर्देशन में प्रोजेक्ट कार्य कर रहे छात्र शुभम कुमार और राहुल मौर्य,  इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विक्रांत भटेजा के निर्देशन में प्रोजेक्ट कर रहे छात्र कृष्ण देव राय और रिंसिका दुबे और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर सौरभ वी कुमार के निर्देशन में प्रोजेक्ट कार्य कर रहे छात्र देवेंद्र यादव को प्रोजेक्ट के लिए अनुदान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल ने छात्रों को  बधाई देते हुए कहा कि वे अपने प्रोजेक्ट कार्य के सभी प्रमुख उद्देश्यों को पूरा करें। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रों को ऐसा प्रोजेक्ट करना चाहिए जो कि हमारे समाज के लिए उपयोगी हो। साथ ही छात्रों को शोध के लिए प्रेरित करना भी आवश्यक है। इसके साथ ही संस्थान के छात्रों और अध्यापकों को  शोध पत्रों के प्रकाशन के साथ-साथ पेटेंट प्रकाशन करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, ताकि शोध कार्य को संरक्षित किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular news

spot_img